सरस्वती के मंदिर में धन सिंह का विरोध। झूठ के पुलिंदे को दिखाई चिंगारी।

Share Now

छात्र संगठन सत्यमेव जयते ने नई टिहरी/बादशाहीथौल में
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर न खुलने पर विधायक धन सिंह नेगी के झूठे चुनावी घोषणा पत्र/अपील की फूकी प्रतिलिपियाँ तथा टिहरी बादशाहीथौल में श्रीदेव सुमन का परिसर खोलने की माँग की।

मोहन रावत, टिहरी गढ़वाल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दो परिसरों की घोषणा के बाद अब टिहरी में भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर खुलने को छात्र संगठन मुखर हो गये हैं। छात्रों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी भी है कि, पूर्व में छात्रों द्वारा परिसर खोलने की मांग को लेकर आन्दोलन किया गया था और उसके बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, विश्वविद्यालय कुलपति डॉ0 यू0एस0 रावत द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द नई टिहरी/बादशाहीथौल में परिसर स्थापित किया जायेगा। साथ ही विधायक टिहरी द्वारा विधानसभा चुनाव में अपनी अपील में बिन्दु संख्या 1 में सबसे प्रथम टिहरी/बादशाहीथौल में परिसर खोलने की बात कही थी और पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राज्य विश्वविद्यालय का कैम्पस टिहरी/बादशाहीथौल में न खोले जाने पर सवाल खड़ा किया था और आज जब वे स्वयं सरकार में विधायक है तो परिसर क्यों नहीं खुलवाते,,,,,,? छात्रों ने विधायक के झूठे घोषणा पत्र की प्रतियां जलाकर एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, विश्वविद्यालय कुलपति डॉ0 यू0एस0 रावत के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

पूर्व विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने बताया कि 14 दिन की भूख हड़ताल के बाद जो विश्विद्यालय स्वीकृत हुआ था राज्य सरकार उसकी उपेक्षा कर रही है।।


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर नई टिहरी/बादशाहीथौल में बनाये जाने को लेकर पूर्व में कई बार छात्र और स्थानीय जनता आन्दोलन कर चुकी है और बार-बार केवल आश्वासन के परिसर को लेकर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय का मुख्यालय तो बादशाहीथौल में स्थापित किया गया किन्तु परिसर नहीं खोला गया, ऐसे में बिना परिसर के विश्वविद्यालय की क्या महत्ता रह जाती है और स्थानीय विधायक की अपनी सरकार होने के बावजूद भी परिसर अन्यत्र खोले जा रहे हैं तो नई टिहरी/बादशाहीथौल में क्यों नहीं,,,,,? और सरकार द्वारा टिहरी की अनदेखी व उपेक्षा की जा रही है।


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हितेश चौहान ने कहा कि, विगत दो माह पूर्व भी टिहरी में परिसर बनाये जाने को लेकर छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल में आन्दोलन किया था, जिसके उपरान्त शासन प्रशासन की मध्यस्थता में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, एवं विश्वविद्यालय कुलपति डॉ0 यू0एस0 रावत के साथ वार्ता कर टिहरी में जल्द परिसर बनाये जाने के आश्वासन के बाद समझौता हुआ था। किन्तु इतने समय के बाद आज तक परिसर बनाये जाने को लेकर कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। समस्त छात्र छात्राओं ने टिहरी विधायक एवं सरकार से मांग की कि अपने चुनावी घोषणा पत्र/अपील के अनुरूप नई टिहरी/बादशाहीथौल में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर तत्काल खोला जाए, साथ ही साथ अपने घोषणा पत्र के अनुरूप ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढाँचे के पदों का सृजन किया जाए।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश राणा, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दौलत रावत, प्रदीप रावत, शंकर नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष जयदीप रावत छात्रसंघ सचिव आशुतोष सेमवाल,हिमाँशु सजवाण, अम्बुज गुनसोला, मौ0 फरहान,प्रदीप प्रसाद,राजकुमार, मनीष राणा, छात्रा प्रतिनिधि मीनाक्षी, मानसी, हिना, सोनी, ज्योति रावत, मेघा, नवीन नेगी, रवि, आशीष सरियाल पंकज असवाल, माहित कुमार, प्रकाश भारती, गौतम राणा, सचिन जुयाल, राहुल रावत, मंजीत बंगारी, अरविन्द नेगी, पायल नेगी, अमन राणा, शशि मोहन आदि मौजूद

error: Content is protected !!