सांप से जीभ कटवाने के शौक में हुई मौत।

Share Now

सर्पदंश से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम।

सड़क पर स्टंट से लेकर हवा से नदी में छलांग लगाने के शौकीन तो आपने देखे ही होंगे किन्तु सांप से अपनी जीभ पर कटवाने का भी लोग शौक रखते है ये नही सुना होगा। इस बार नौजवान को इस शौक के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल 99%सांप विषैले नही होते इसी चक्कर मे इस युवक को ये गलतफहमी हो गयी कि उस पर सांप के काटने का असर नही होता। सांप को पकड़कर अक्सर वह अपनी जीभ पर कटवाता था । ताजा घटना में भी उसने ऐसा ही किया और देखने वालों ने बाकायदा इसका वीडियो शूट किया। इस बार किस्मत ने साथ नही दिया विषैले सांप ने काटा और नसीम को चक्कर आने लगा अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

गिरीश गैरोला

जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में अपनी जीभ पर साँप से कटवाने का शौक एक व्यक्ति को भारी पड गया, बताया जा रहा है कि छुटमलपुर निवासी वसीम पुत्र नसीम (35वर्ष) को साँप पकडने व जीभ पर कटवाने का काफी शौक था लेकिन यही शौक आज उसकी मौत का कारण बन गया।_
चर्चा है कि साँप ने जीभ पर काटा तो वसीम को चक्कर आने लगे जब तक उसे लेकर सीएचसी फतेहपुर पहुँचे वह दम तौड चुका था, और डाक्टरों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया परिवार के लोग मृत वसीम को वापस घर लेकर चले गये है।

error: Content is protected !!