सात फेरों से पहले वोट – लोकतंत्र में जताई आस्था।

Share Now

सात फेरों के बंधन मव बंधने से पूर्व अपने मायके भटोली की पेयजल किल्लत के समाधान की अपेक्षा से शीतल ने पंचायत चुनाव में मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में अपनी गहरी आस्था प्रकट की। शीतल का ये पहला वोट था।

भगवान सिंह पौडीं

देवभूमि उत्तराखण्ड में इस बार पंचायत चुनाव को लेकर मतददाताओ में खासा उत्साह देखने को मिला। छोटी सरकार गठन के पहले चरण में 5 अकटुबर को सुबह से ही वोटर घरो से निकल कर अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुचे ।

पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक में देवलगढ़ के पास स्थित भटोली गांव में आज अपने मायके से विदा हो रही दुल्हन शीतल ने पिता का घर छोडने से पहले पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिये शादी के सात फेरे लेने से पहले अपना वोट डाला, शीतल की आज शादी थी और ये उसकी जिंदगी का पहला वोट था ।


फेरे लेने से पहले शीतल ने मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना ज्यादा जरूरी समझा । शीतल का कहना था कि उन्होंने गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट किया है ,जो प्रत्याशी गांव में सड़क,पानी,आदि की व्यवस्था करे।

error: Content is protected !!