साथी हाथ बढ़ाना कोरोना वार में आयुष कर्मी इस स्लोगन के साथ

Share Now

” कोरोना के खिलाफ जंग में जी जान से जुटे आयुष कर्मी “
कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए जनपद उत्तरकाशी के आयुष फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय में वार रूम QRT एम्बुलेंस पर दिन – रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं एवं जिला चिकित्सालय के साथ कोविड -19 से निपटने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है ।

साथ ही आपदा प्रबंधन की और से कोविड मजिस्ट्रेट टीम में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष फार्मेसिस्ट गाँव गाँव में जा कर होम क्वारेंटाइन किये गए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जागरूक भी कर रहे है । इस महामारी में पूरा आयुष विभाग कोरोना वारियर्स की भूमिका में सक्रिय है । आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट – आयुष फार्मासिस्ट संगठन अध्यक्ष – दुर्गेश नौटियाल , संगठन मंत्री सीमा भंडारी लोकेन्द्र भट्ट , अमित सोनी, आनंद राणा , हर्षमणि भट्ट , अजय राणा , आरती भंडारी , राजवीर सिंह , प्रदीप शाह, बलवीर सिंह आदि सभी कोरोना वारियर्स की भूमिका बखूबी निभा रहै हैं ।

error: Content is protected !!