सीएमओ आफिस में गरजे कृसाली दंपति – बांध परियोजना के इनाम न सही इलाज तो दो।

Share Now
https://youtu.be/GfORBNcs-zI

उत्तरभारत की बिजली और सिंचाई की जरूरत पूरी करने वाला टिहरी जिला मुख्यालय आज इसकी सजा भुगत रहा है। जिले का एक मात्र जिला अस्पताल पीपीपी मोड़ में जोली ग्रांट हिमालयन अस्पताल को दिया गया पर यहाँ नाम बड़े दर्शन छोटे वाली कहावत सच साबित हुई। अस्पताल में पहले तो सुविधाएं है ही नही और जो कुछ है भी उनका लाभ सुदूर इलाको से इलाज के लिए आने व्सलो को नही मिल पाता है।

अमनदीप भट्ट टिहरी गढ़वाल

इन्ही सवालों को लेकर के समाजसेवी आकाश क्रषाली व नगर पालिका अध्यक्ष सीमा क्रषाली ने आम जनता के साथ मिलकर सीएमओ कार्यालय में जमकर नारेबाजी की एवं प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अस्पताल की हालत नहीं सुधरी तो वह सीएमओ कार्यालय में आमरण अनशन करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की अल्ट्रासाउंड सीज हो चुकी है

जिनसे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है…।

उन्होंने बताया कि पावर प्रोजेक्ट के कारण मुख्यलय से दूर ही गए गाँव के लोग जब तक टिहरी जिला अस्पताल तक पहुचते हौ तब तक अस्पताल का समय पूर्ण हो जाता है और ब्लड टेस्ट के लिए भी 12 बजे के बाद सैम्पल नही लिए जाते है। उन्होंने कहा कि मरीजों को भले ही रिपोर्ट अगके दिन दे दे पर उनका सैम्पल उड़ी दिन ले लिया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!