बिन्दुखत्ता से शैलेन्द्र कुमार।
भाकपा(माले) ने भाजपा नेताओं की बदजुबानी के विरोध में मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्र श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार का पुतला फूंका।
इस दौरान सभा करते हुए भाकपा(माले) के एरिया सचिव कॉमरेड ललित मटियाली ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था डेंगू मरीजों के लगातार बढ़ने से और बदहाल हो गई है। हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक सही समय पर इलाज न मिलने के कारण डेंगू मरीज बेमौत मार रहे हैं। ऐसे में अगर कोई पत्रकार प्रदेश के मुखिया से स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को लेकर सवाल करता है तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बोलते हैं कि विपक्ष की साजिश है , विपक्ष द्वारा डेंगू मच्छर छोड़े जा रहे हैं। प्रदेश के मुखिया के ऐसे बयान उनकी मानसिक स्थिति को प्रदर्शित करता है। अगर स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्था उनसे नही संभल पा रही हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
दूसरी ओर मोदी सरकार के श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने हाल ही में बयान दिया कि नौकरियों की कमी नही है बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है। जिससे साफ जाहिर है कि मोदी सरकार जानबूझकर हर मुद्दे पर जनता को ही दोषी ठहराने वाले बयान दे रही है। जबकि जगजाहिर है कि मोदी सरकार अभी तक का कार्यकाल सबसे ज्यादा नौकरी खत्म करने के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है। सरकारी उपक्रमों जैसे रेल, आयुध कंपनी,बीमा, बैंक का निजीकरण करने का इस सरकार का मुख्य काम है । जिससे लाखों नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं। जी.एस.टी. , नोटबन्दी के कारण पहले ही लाखों छोटे मोटे उद्योग बर्बाद करके निजी संस्थानों से भी लोगों को बाहर का रास्ता मोदी सरकार द्वारा दिखा दिया गया है। वित्तमंत्री देश में छाई आर्थिक मंदी का कारण ओला-उबर गिना रही हैं। जबकि ओला-उबेर के कारण ही लाखों कारें बिकी हैं।
ललित मटियाली ने कहा कि जब विनाश होने को होता है तो दिमाग भी उल्टा काम करने लगता है, यही हाल भाजपा के नेताओं, मंत्रियों का है और अगर हालात यही रहे तो जनता आगामी चुनावों में सबक भी सिखायेगी ।
प्रदर्शन में “बदजुबानी करने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मुर्दाबाद”, “रोजगार मंत्री मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए दोनों का पुतला फूंका गया।
पुतला फूंक वालों में राजेंद्र शाह,किशन जग्गी, त्रिलोक राम, सुरेंद्र सिंह खडाई, कमल जोशी, भाष्कर कापड़ी, नैन सिंह कोरंगा, विमला रौथाण, धीरज, खीम सिंह, किशन सिंह बघरी, हरीश भंडारी, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।