कर्णप्रयाग/चमोली
सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस और परिवहन विभाग की बैठक चमोली जिले के कर्णप्रयाग में सम्पन्न हुई इसमे सडक सुरक्षा व यातायात से सम्बंधित सभी विभागों अधिकारी व वाहन संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। अभियान की शुरुआत कर्णप्रयाग से शुरू हो गयी है ,इसी कड़ी में सडक सुरक्षा के तहत चमोली में मेडिकल कैम्प आयोजित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जिसमे वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा यातायात के नियमो की जानकारी दी जायेगी ,मेडिकल कैम्प आयोजित किये जायेगे।
इसी कड़ी में कल 131 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था , साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी किया गया जिसमें कि 11 वाहनों का चालान किया गया । प्रत्येक रविवार को चमोली जिले मे पुलिस विभाग द्वारा भी चौपाल लगाकर परिवहन नियमो की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है।
