आधुनिक तकनीकी के साथ बदमाश भी और अधिक शातिराना अंदाज में दिखाई दे रहे है। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली में ऐसा शातिर ठग पूरी टीम के साथ गिरफ्तार हुआ है जो एटीएम से बैंक को चुना लगा रहे थे।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को कल देर रात गस्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बैंकों को एटीएम के माध्यम से चुना लगाया करते थे। इस तरह का यह मामला उत्तराखंड में पहला है। पुलिस टीम द्वारा 8 आरोपियों को 61 एटीएम, एक कार,दो मोटरसाइकिल ओर 1लाख 36 हजार रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया है।
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एटीएम कार्ड से बैंकों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं। दरअसल गैंग लोगों के एटीएम कार्ड को लेकर एटीएम हैंक कर पैसे निकालते थे और फिर बैंक में कम्प्लेन करने के बाद निकाली गयी रकम को दुबारा बैंक अकाउंट में रिफंड कराते थे। कल देर रात जब टीम द्वारा गस्त की जा रही थी थी एक कार में कुछ युवक सन्दिग्ध दिखाई दिए जब टीम द्वारा पूछताछ की तो युवक सकपका गए जिसके बाद टीम को शक होने पर तलासी ली गयी तो पांचों युवकों के पास से 61 एटीएम बरामद हुए। पुलिस पूंछतांछ में उन्होंने बताया कि वह लोग थाना चकेरी जनपद कानपुर के रहने वाले है ओर उनके दो साथी एटीएम से रकम निकालने गए हुए है। जिन्हें टीम द्वारा काशीपुर रोड ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अपने जानने वालों से एटीएम लाते है और उस एटीएम से एटीएम को हैक कर पैसे निकालते है। पिछले 15 दिनों में अब तक उनका गैंग नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में लगभग 1 करोड़ की हैकिंग कर चुका है। 8 आरोपियों से 61 एटीएम बरामद हुए है यही नही 1 लाख 36 हजार रुपये भी बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एटीएम कार्ड का इस्तमाल कर एटीएम में निकासी के लिए एमाउंट डालते थे जैसे ही मशीन पैसे काउंट करती थी तो आरोपी कैंसिल का बटन दबा कर प्रोसेस को कट कर देते थे। पैसे निकासी की जगह उंगली लगा कर रुपये निकाल लेते थे और बैंक में शिकायत कर 24 घण्टे के अंदर बैंक से पैसा रिफंड कर दिया जाता था। पकड़े गए आरोपी किशन कश्यप, राहुल कनौजिया, जीतू यादव, रवि कुमार आशीष उर्फ अमन, रोहित, रविकांत और शिवम थाना चकेरी जनपद कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।