सेक्सवल हरासमेंट के खिलाफ ऐसे उठी आवाज

Share Now

बच्चों के लैंगिक शोषण के खिलाफ युवाओं का प्रतिरोध
बोर्ड आफिस चौराहे पर मुखौटे लगाकर, चेहरे रंगकर और काले कपड़ों में जताया विरोध

आंकित तिवारी,


____________________________________________________________________
मध्यप्रदेश में बच्चों के साथ लगातर हो रही लैंगिक शोषण की घटनाओं के खिलाफ आज बोर्ड आफिस चौराहे पर शहर के अमनपसंद युवाओं ने चेहरे पर मास्क लगाकर और STOP CHILD SEXUAL ABUSE लिखकर विरोध दर्ज कराया| युवाओं ने यह नारा बुलंद किया कि “बाल लैंगिक शोषण, अब और नहीं”| युवाओं ने अपने गुस्से का इज़हार काले कपडे पहनकर और अपने चेहरों को रंगकर किया| उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि अब हमें स्थाई साल्यूशन चाहिए| युवाओं ने अपने हाथ में तख्ती लेकर सरकार और समाज दोनों से अपनी अपील कि वे इस समस्या की रोकथाम के लिए आगे आयें|


युवाओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान हाल ही में हुई बच्चों के साथ हुई बलात्कार की घटनाओं को सामने लाने हेतु उन स्थानों को चिन्हित करते हुए कहा कि यह वक़्त है जबकि युवा, सरकार और समाज दोनों से सवाल करे और इस समस्या का हल ढूँढने के प्रयास करे|
इस प्रतिरोध का समन्वयन कर रही एमव्हीएम कालेज की अस्मा खान का कहना है कि हम अलग-अलग कालेजों में पढ़ रहे युवा बाल लैंगिक शोषण की घटनाओं को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं| हम सरकार और समाज के पास जाकर पूछना चाहते हैं कि इन मासूमों की क्या गलती है? कैसे इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम हो? उन्होंने कहा कि हम युवाओं को साथ लेकर रोकथाम के लिए काम करने, इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए भी तैयार हैं|


इस प्रतिरोध में भाग ले रहे बेनज़ीर महाविद्यालय के ऋषभ शर्मा का कहना है कि बाल लैंगिक शोषण की घटनाएं बच्चों के मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोडती हैं, इसलिए हमें इनकी रोकथाम को लेकर काम करना होगा|
गितांजलि कालेज की नुपुर का कहना था कि लड़के हों या लडकियां, सभी के साथ लैंगिक शोषण की घटनायें आम होती जा रही हैं और हम चकित हैं कि समाज भी मौन है| हम युवा समाज को जगाने और सरकार को चेताने निकले हैं| सरकार को चाहिए कि वह बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे|
इस प्रतिरोध में शामिल रहे नीतेश व्यास ने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज की भी ज़िम्मेदारी है कि वह बाल लैंगिक शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाये|
इस प्रतिरोध में अलग-अलग महाविद्यालयों के लगभग 100 युवा साथी शामिल हुए| इस प्रतिरोध में युवाओं ने कुछ विशेष मांग रखीं|
1. बाल लैंगिक शोषण के स्थाई समाधान की दिशा में सरकार “गुड टच, बैड टच” जैसे विषयों को प्राथमिक स्तर के पाठ्यक्रम में शामिल करे|
2. पुलिस को चाहिए कि वह हर प्रकरण को दर्ज करे और पीड़ित की हरसंभव मदद करे|
3. समाज को चाहिए कि वह अपने घरों में इस मुद्दे पर चर्चा करें| घरों में लड़कों के साथ भी बातचीत की जानी जरूरी है|
4. पाक्सो क़ानून के प्रावधानों का अधिकतम प्रचार प्रसार हो|

error: Content is protected !!