सेना के हवलदार कि वापसी को पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व विधायक सजवान ने डी एम के माध्यम से भेजा ज्ञापन।

Share Now

उत्तरकाशी।
पिछले एक माह पूर्व कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र से अम्बीवाला देहरादून निवासी भारतीय सेना की 11वीं राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता है, बताया जा रहा है कि वे बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए है। जिसकी फिलहाल कोई भी सूचना उनके परिजनों एवं उत्तराखंड निवासियों को नही मिल पा रही है। परिजनों सहित उत्तराखंड के लोग उनके पाकिस्तान पहुंचने की खबर से खासे चिंतित है। जिस कारण विंग कमांडर अभिनंदन की तरह अपने उत्तराखंड के लाल हवलदार राजेन्द्र की भी सकुशल वतन वापसी की मांग की है।

इसी परिपेक्ष्य में आज जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विजयपाल सजवाण जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित कर हवलदार राजेन्द्र नेगी को सकुशल खोजने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री सजवाण जी ने कहा कि पिछले एक माह से लापता सैनिक के बारे में कोई जानकारी न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस उत्तराखंड से सेना में लाखों की संख्या में हमारे जवान देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व दे रहे है वहीं लापता राजेन्द्र नेगी के बारे में कोई खबर न लगना निराशाजनक है। उन्होंने केंद्र सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से श्री राजेन्द्र नेगी के परिजनों की गुहार एवं उत्तराखंड सहित समस्त देशवासियों की भावना के अनुरूप जल्द से जल्द लापता सैनिक को सकुशल खोजने की मांग की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश गौड़, भटवाड़ी कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमल सिंह रावत, श्री भूपेश कुड़ियाल, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुसाईं, पूर्व सैनिक श्री तेजमल शाह, श्रीमती मंगला राणा, सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!