मेरु रेबार समाचार द्वारा उपला टकनौर के बागवानी काश्तकारों की आवाज उठाए जाने के बाद उद्यान विभाग हरकत में आया और तत्काल सेब के बगीचों में मधुमक्खियों के डिब्बे भिजवा दे गए है।
जिसके बाद काश्तकारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है उन्हें उम्मीद है कि भारी बर्फबारी के बाद पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी सेब की अच्छी पैदावार हो सकेगी जिससे लौक डाउन के दौरान हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी ।
भटवाड़ी ब्लॉक के प्रमुख पति जगमोहन सिंह रावत ने मेरू रैबार का शुक्रिया अदा किया है।
रवि रावत, भटवाड़ी उत्तरकाशी
गौरतलब है किस सेब के बगीचों में फ्लावरिंग के दौरान ही मधुमक्खियों से परागण क्रिया अच्छी होती है और अधिक मात्रा में सेब का उत्पादन होता है लौक डाउन के चलते समय पर मधुमक्खियों को नहीं भेजा जा सका। शेष बचे 5 से 7 दिनो के अंतराल में ही मधुमक्खियों को भेजा जाना जरूरी था क्योंकि फ्लावरिंग के दौरान ही परागण बेहतरीन हो सकता है अब उद्यान विभाग ने पर्याप्त मात्रा में मधुमक्खियों के डब्बे सेब के बगीचों में भिजवा दिये है।
