देहरादून। उत्तराखण्ड शासन द्वारा देहरादून जिले की रिपोर्टिंग पुलिस चैकी सेलाकुई को उच्चीकृत कर थाना बनाये जाने हेतु अधिसूचित किया गया है। थाना सेलाकुई हेतु पूर्व सृजित पदों के अतिरिक्त 04 अस्थाई नवीन पदों को स्वीकृत किया गया है। प्रदेश में अब कुल पुलिस थानों की संख्या 159 और रिपोर्टिंग पुलिस चैकियों की संख्या 236 है।