– उत्तरकाशी जिले के नौगावं ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गरीब असहाय बच्चो के लिए बने कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन में रहने वाले बच्चे इन दिनों त्वचा सम्बन्धी रोगों से पीड़ित है 100 बेड के आवासीय भवन में लगभग सभी बालिको को त्वचा सम्बन्धी रोगों में फोड़े फुंसी, पित यानी पुरे शरीर में एलर्जी की शिकायत हो रही है ।

वर्तमान स्थिति ऐसी है कि कुछ बच्चे तो अपने घरो को चले गये है और जो बच्चे आवासीय भवन में है वो लगातार इसका शिकार होते चले जा रहे है अब तक कोई भी मेडिकल टीम स्कुल में नही पहुंची है जो इनका इलाज कर सके, लगातार फ़ैल रही एलर्जी में बच्चे बताते है कि उनके रहने के लिए भवन आलिशान है लेकिन रजाई गद्दे बहुत पुराने और सीलन वाले है इतना ही नही नलों में पानी की बूंद तक नही है जिस कारण उन्हें पानी हेडपम्प या गदेरो से लेकर आना पड़ता है, पानी गर्म करने की कोई व्यवस्था उनके पास नही है लिहाजा बिना गर्म किये इसी गंदे पानी से नहाने को ये बच्चे मजबूर है जो अपने आप में गरीब असहाय बच्चो की देख रेख करने वाली कस्तूरबा गाँधी आवासीय भवन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है|।
