18 अगस्त को प्रखंड मोरी के आराकोट और टिकोची क्षेत्र मे आई भीषण आपदा मे जड से बह चूके उड़ान पब्लिक स्कूल को आर्थिक सहयोग देने के आज बित बिहीन मान्यता प्राप्त स्कूल संघठन के लोग टिकोची पंहुचे और बिद्यालय के प्रबन्धक हरीश चौहान को आर्थिक सहयोग का चैक सौंपा।
सुरेश चंद रमोला। ब्रह्मखाल ।.
संघठन कै प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रमोला के साथ जिला उत्तरकाशी इकाई के अध्यक्ष जयपाल सिंह सजवाण कोषाध्यक्ष रमेश उनियाल और यमुना घाटी के अध्यक्ष जयबीर सिंह डोटियाल ने अडसठ हजार पांच सौ सैंतालिस रकम का चैक फौरी राहत के मदद के लिए सौंपा। मदद की धनराशि को पाकर बिद्यालय प्रबंधक ने उन सभी स्कूलो को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके लिए सहायता राशि इकठी करवाई। उन्होंने कहा कि आपदा से वै बर्बाद हो गये है स्कूल चलाने के लिए इस प्रकार के मदद की अति आवश्यकता थी। इस सहयोग राशि मे जिले के सताइस बिद्यालयो ने सहयोग का अंश दिया।
