मधुमक्खियों का आतंक
काशीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों का छत्ता छेड़ने के बाद हुए हमले में दर्जनों छात्र-छात्राएं घायल हो गए.। स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल छात्र छात्राओं को तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.. जहां घायल छात्र छात्राओं का उपचार किया जा रहा है।
सार्थक अग्रवाल के साथ जितेंद्र पेटवाल।

कुंडा थाना क्षेत्र में एक परिसर में राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित है। विद्यालय में दर्जनों छात्र-छात्राएं शिक्षा लेने के लिए विद्यालय आए हुए थे.. विद्यालय में मौजूद पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता बना हुआ था कि अचानक मधुमक्खियों का छत्ता हिल गया.. मधुमक्खियों के हमले से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई.. मधुमक्खियों द्वारा हुए अचानक हमले से विद्यालय में परीक्षा दे रहे दर्जनों छात्र-छात्राएं मधुमक्खियों की चपेट में आ गए..जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.।

विद्यालय में मौजूद अध्यापकों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन को दी.. सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया..मधुमक्खियों के हुए हमले से घायल छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान ने अपने वाहन से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया..जहां चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं का उपचार किया जा रहा है..।

विद्यालय की सहायक अध्यापिका कौशल जबी ने बताया कि मधुमक्खियों के हुए हमले से 11 छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है..।
