देहरादून। विकासनगर क्षेत्र की कुल्हाल चैकी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक आरोपी के कब्जे से आठ ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गिरीश गैरोला
कुल्हाल चैकी पुलिस ने मटक माजरी तिराहे के पास रविवार को तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध की को पकड़कर तलाशी ली। तलाशी में आठ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी रहमान पुत्र इरफान निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजा ग्रांट को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दामों पर मिर्जापुर से थोक में स्मैक खरीदकर लाता था। उसे विभिन्न तकनीकि व उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की टीम में चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार, कांस्टेबल मनदीप रावत, राजकुमार शामिल रहे।