5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चुनाव को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण कार्य रहेगा बंद l
सड़क पर बिछ रही केबल कार्य भी रोकने के निर्देश।
चुनाव के लिए सड़कों के गड्ढे भर कर दे विभाग।
गिरीश गैरोला
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण में लगी संस्थाओं एवं केबल बिछाने के कार्य में लगे हुए निजी इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को निर्वाचन कार्यालय की तरफ से सख्त निर्देश जारी हुए हैं कि इस दौरान सड़क पर कोई चौड़ीकरण कार्य न किया जाए साथ ही केबल बिछाने के कार्य को भी रोक डिया जाय,
और बीएसएनल की सेवा को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ चलने दिया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी की तरफ से जारी निर्देश में कमांडर 36 बीआरटीएफ, सीमा सड़क संगठन , तेखला उत्तरकाशी,
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को स्पष्ट रूप से कहा गया है
कि लोक सभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सड़क पर केबल बिछाने के कार्य एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य से समय-समय बीएसएनएल की केबल कटने से निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है लिहाजा 5 अप्रैल से लेकर चुनाव संपन्न होने 12 अप्रैल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य और केबल बिछाने के कार्य को रोक दिया जाए। साथ ही सड़क में पड़े हुए गड्ढों को 5 अप्रैल तक हर हाल में भर दिया जाए और आगे भी बीएसएनल के संबंधित अधिकारियों की देखरेख में ही सड़क पर कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए है,
ऐसा ना होने पर संबंधित के खिलाफ f.i.r. करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा में कार्यवाही करने की चेतावनी जारी की गई है उक्त की।प्रतिलिपि सूचना के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड की भी की गई है ताकि चुनाव के दौरान बीएसएनएल टावरो को निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति की जा सके।
यदि आम जनता को भी इस दौरान इन कंपनियों की लापरवाही से सड़क पर जाम दिखाई दे तो तत्काल निर्वाचन कार्यलय के टोलफ्री नंबर पर सूचना देकर इन्हें जेल भिजवाने में मदद करे।