सड़क हादसा-42 यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ बस से कूद गया चालक।

Share Now

देहरादून मसूरी रोड पर कोठाल गेट के पास सांय 5 बजे रोडवेज की एक बस मोड़ काटते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गई, बस में 42 यात्री सवार थे,पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गनीमत रही ।

गनीमत रही कि 42 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में नही गिरी ,,

प्रेम सिंह मसूरी।


मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि अनियंत्र होने पर बस के ड्राइवर ने 42 यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ कर बस से छलांग लगा दी. जबकि मसुरी रोडवेज की तमाम बस जरूरत से अधिक गति से चलती है जिससे पास लेना मुश्किल होता है….घायलो को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से निकाल कर अस्पताल पहुचाया।

error: Content is protected !!