सड़क हादसों को लेकर बेपरवाह परिवहन विभाग।
वर्षो पुरानी सड़क को नही किया पास, अधूरी सड़क पर मिल गयी विभाग की अनुमति।
एक तरफ उच्च न्यायलय और उत्तराखंड सरकार दोनों सड़क हादसों को लेकर चिंता जाता रहे है और अपनी पूरी मशीन को जमीन पर दौड़ा रहे है, चेकिंग अभियान भी जोर शोर से चल रहा हूं , किन्तु धरातल पर हकीकत कान खड़े करने वाली है।
उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल – जुनगा-कुमार कोट सड़क मार्ग पर विगत 10 वर्षों से बसे दौड़ रही है किंतु यह सड़क अभी तक आरटीओ पास नही हो सकी जबकि नालूपानी – पटारा सड़क मार्ग अभी तैयार ही नही हो सका जबकि इसे आरटीओ पास कर दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण भंडारी ने डीएम उत्तरकाशी से भेंट कर सड़क हादसों में कमी के लिए धरातल पर व्यवस्था बदलने की मांग की है । उन्होंने बताया कि बस में सफर करने वालो की जिंदगी से विभाग खेल खेल रहा है। भगवान न करे कभी कोई हादसा हो जाय तो इन पीड़ितों को मुआवजा भी नही मिल सकेगा। गौरतलब है कि सड़क को आरटीओ पास होने के लिए राजस्व विभाग, निर्माण विभाग और परिवहन विभाग का संयुक्त निरीक्षण होता है जिसके बाद मानको की कसौटी पर कसने के बाद सड़क को पास किया जाता है । ऐसे में कुछ ऐसी जमीनी हकीकत सड़क हादसों को लेकर विभागीय तैयारियों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
डीएम डॉ आशीष चौहान ने इस मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।