देहरादून। मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट मास्टर राकेश पुत्र उत्तम की बीती रात गांव के ही प्रधान के बड़े भाई जयपाल ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वहीं घटना में एक और युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान लखवार सिंह और उसके बड़े भाई जयपाल सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरीश गैरोला
वहीं आज सुबह ग्राम बांस काटल पट्टी दोगी के लोग राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूत्रों के अनुसार मुनिकीरेती पुलिस की टीम आरोपी जयपाल की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि बीते सोमवार रात 8ः30 बजे जयपाल सिंह शराब के नशे में धुत होकर पड़ोसी गांव से अपने गांव आ पहुंचा। यहां उसने हरपाल सिंह नामक युवक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और घर से धारदार हथियार लेकर उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा इसी बीच पोस्ट मास्टर राकेश कैंतूरा बीच-बचाव करने आए तो आरोपी जयपाल ने राकेश की गर्दन पर वार कर दिया। जयपाल इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राकेश और हरपाल को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां देर रात चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। हरपाल की हालत नाजुक पाते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया गया है। आरोपी जयपाल का छोटा भाई लेख बार सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान चुना गया। इससे पूर्व वह पिछले 20 साल से ग्राम प्रहरी भी है। मृतक के पिता उत्तम सिंह ने बताया कि जिस समय ग्राम प्रधान लेख वार सिंह का बड़ा भाई जयपाल सिंह उनके पुत्र राकेश और हरपाल के साथ झगड़ा कर रहा था उस दौरान ग्राम प्रधान गांव में ही मौजूद था।