हरिद्वार महाकुंभ में ऐसी होंगी योजनाएं-मुख्य सचिव ने दी संस्तुति।

Share Now

शुक्रवार को मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में तीन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी।

गिरीश गैरोला


महाकुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत दीन दयाल पार्किंग से चण्डी देवी पुल तक गंगा नदी के दांये किनारे पर आस्था पथ के निर्माण की प्रस्तुत 2070.60 लाख रूपये की लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी।
शहरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत एक अन्य कुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत वीरभद्र बैराज, ऋषिकेश से चण्डी घाट हरिद्वार तक 23.70 कि.मी. लम्बे मार्ग की सड़कों की मरम्मत/जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की 1329.29 लाख लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी।
शहरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत एक अन्य महाकुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विकास खण्ड डोईवाला के अन्तर्गत ऋषिकेश में आस्था पथ का पुनरोद्धार, बाढ़ सुरक्षा के कार्य सम्बन्धित 1157.65 लाख की लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी। उक्त तीनों प्रस्तावों की संस्तुति राज्य योजना आयोग द्वारा भी की गयी है।
बैठक में सचिव शहरी विकास श्री शैलेश बगोली, सचिव वित्त श्री अमित नेगी, अपर सचिव नियोजन श्री योगेन्द्र यादव, तकनीकी विशेषज्ञ जी.पी पंत सहित सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!