एक और हैलीकॉप्टर हादसा टला, आपात लैंडिंग – राहत में लगा था चॉपर।

Share Now

उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त मोरी ब्लॉक में राहत कार्य मे लगे एक निजी कंपनी के हेलीकाप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी जिसमे पायलेट को पायलेट दोनों कुशल है चॉपर के पँखे को नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हेली का पंखा बिजली की तार की चपेट में आ गया था पायलेट की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया बताते चले कि एक दिन पूर्व ही इसी इलाके में एक चॉपर क्रैस हुआ था जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

गिरीश गैरोला

उत्तराखंड उत्तरकाशी टिकोची हेलीकॉप्टर का पखें तार की चपेट में आ गया था जिसके कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की, दोनों पायलट सुरक्षित है निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर में पंखे में नुकसान हुआ है ,जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर है।

जिला प्रशासन के सूत्रो ने बताया कि दुर्घटना का शिकार चॉपर

आर्यन कम्पनी का था किसमे पायलट सुशांत जाना, जबलपुर,
को पायलट अजित सिंह, हरयाणा, के रहने वालेे थे ।
दोनों पायलट सुरक्षित

error: Content is protected !!