देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रा 2024 को सुचारू रखने हेतु चौमासी-रैकाधार-रामबाड़ा प्रथम फेज 02 किलो मीटर पैदल मार्ग का मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जाने हेतु 40 लाख की स्वीकृत किए गए हैं। इस के अतिरिक्त जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत जवाड़ी बाई पास पर श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पुलिस चौक पोस्ट के समीप अस्थाई फेब्रिकेशन हटमेण्ट एवं शौचालय निर्माण हेतु 18 लाख की स्वीकृति दी गई गई। ज्ञात हो कि इसी सप्ताह मुख्यमंत्री ने केदारघाटी के लिए ₹56.30 लाख की राहत राशि की स्वीकृति कि थी, जो कि लिंचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को राहत राशि के रूप में दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में प्रभावित व्यवसायियों के लिए पूर्व में भी ₹09 करोड़ 08 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।