अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 10 हजार महिलाओं को मिलेगा 5 लाख का ब्याज मुक्त ऋण

Share Now

-मुख्यमंत्री 8 मार्च को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण सें करेंगे योजना का शुभारम्भ
-जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी, डीसीबी अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक की उपस्थिति में बांटे जायेंगे ऋण

देहरादून । आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश भर के एक हजार महिला समूहों को 5-5 लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जायेगा। सूबे में सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण चमोली जनपद से करेंगे, जबकि प्रदेश के शेष 12 जनपद मुख्यालयों में भी इसी दिन जिलाधिकारियों एवं जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में योजना का शुभारम्भ एक साथ किया जायेगा।
इस बात की जानकारी सहकारिता, उच्च शिक्षा, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यकाय में आयोजित सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत दी। डा. रावत ने बताया कि इससे मुख्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 3 लाख रूपये तक के ब्याज मुक्त ऋण योजना का शुभारम्भ विगत 6फरवरी को देहरादून से किया था। जिसके तहत एक साथ प्रदेश के 25 हजार किसानों को ब्लाॅक स्तर पर विभाग द्वारा ऋण बांटे गये थे। इसी तर्ज पर विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के एक हजार महिला समूहों को 5-5 लाख रूपये तक का ऋण वितरण किया जायेगा। जिससे राज्य की लगभग 10 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी। बैठक में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि आगामी 30 जून तक प्रदेश की सभी समितियां कम्प्यूटराइज्ड को जायेगी। बैठक में विभागीय मंत्री ने अधिाकरियों को राज्य एवं जिला सहकारी बैंकों में आरटीजीएस सुविधा उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी कार्रवाही के निर्देश दिये। बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में पशु चारे की पूर्ति एवं सहकारिता विभाग द्वारा तैयार किये जा रहे साइलेज के उत्पदान को बढ़ावा दिये जाने के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल के एक-एक जिले में साइलेज उत्पादन एवं विपणन का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जायेगा। विभागीय मंत्री द्वारा एनसीडीसी के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते कलस्टर वार कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव सहकारिता आर मिनाक्षी सुन्दरम, अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत, उपाध्यक्ष हयात सिंह माहरा, निबंधक सहकारिता बी.एम. मिश्र, उपाध्यक्ष यूसीएफ मातबर सिंह रावत, अपर निबंध ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, महाप्रबंधक राज्य सहाकरी बैंक एन.पी.एस. ढाका, जिला सहकारी बैंक देहरादून के अध्यक्ष अमित चैहान, पौड़ी नरेन्द्र सिंह रावत, टिहरी सुभाष रमोला, उत्तरकाशी विक्रम सिंह रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!