11 ग्रामीणों पर मुकदजा दर्ज, अवैध पोस्त की खेती नष्ट कराई

Share Now

उत्तरकाशी । उत्तरकाशी में राजस्व पुलिस ने पुरोला के मटियाली छानी क्षेत्र में अवैध पोस्त की खेती नष्ट करा दी। मामले में 11 ग्रामीणों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


यमुनोत्री धाम से लौटते समय एसडीएम मनीष कुमार को गैंड ग्राम पंचायत के मटियाली छानी तोक में कमल नदी से लगे खेतों में अवैध पोस्त की खेती नजर आयी। उन्होंने तत्काल राजस्व विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने यहां करीब पौने सात नाली जमीन पर हो रही अवैध खेती को नष्ट कराया। उन्होंने बताया कि पोस्त से अफीम तैयार की जाती है और इसकी खेती प्रतिबंधित है। मामले में अजयपाल सिंह, सुमित्रा, केदार सिंह, पिठानिया, कृपाल सिंह, संदीप, तारीफ देवी, जीत सिंह, प्रेम सिंह, भजन सिंह एवं रमेश के खिलाफ केस कराया गया है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप है।

ग्रामीणों की तरफ से संदीप ने कहा कि वे लोग पोस्त की खेती नहीं करते सिर्फ त्यौहार पर बनाए जाने वाले खानपान में उपयोग के लिए प्रयोग करते हैं। मेरु रैबार को भेजा गया उनका पत्र संलग्न है।


error: Content is protected !!