देहरादून। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार तेजी से जुट गई है। बसें लगाने के बाद अब सूरत से 1200 लोगों को स्पेशल ट्रेन से लाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन 11 मई की सुबह चार बजे सूरत से चलेगी और 12 मई को दोपहर 12 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
ट्रेन से अधिक संख्या में यात्रियों के पहुंचने को लेकर संक्रमण की भी आशंका है। ऐसे में हरसंभव एहतियात बरती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन का रास्ते में कोई स्टापेज नहीं होगा। सभी प्रवासियों का रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ सभी को भोजन के पैकेट व पानी की बोतले देकर बसों के सहारे उनके गृह जिले को रवाना कर दिया जाएगा।
