पौड़ी बासा को नहीं आए मुख्य मंत्री – फोन से किया संबोधन

Share Now

श्रीनगर विधानसभा के खिरसू में आयोजित पेयजल योजना के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नही पहुच सके जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ढिकल गांव पंपिग योजना सहित बासा होम स्टे का लोकार्पण किया । बताया गया कि मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉटर उड़ान नही भर सका जिसके चलते उन्होंने जनता से फ़ोन के माध्य्म से सम्पर्क करते हुए खिरसू ना पहुच पाने पर खेद जताया।

भगवान सिंह पौड़ी


राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम एवं नाबार्ड वित्त पोषित योजना से बहुप्रतिक्षित ढिकालगांव पेयजल योजना व खिर्सू में तैयार होम स्टे योजना का उद्घाटन हो गया उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नही पहुच सके उन्होंने फ़ोन से जनता को सम्भोधित करते हुए कहा कि इस पेयजल योजना से जनता को लाभ मिलेगा साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द प्रदेश में अन्य जगहों पर भी बासा होम स्टे खोलेंगे।इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 2 समूहों को 80% अनुदान पर 4 लाख के चेक दिए गए।इसके साथ साथ 10 बालिकाओं को कन्याधन योजना के तहत 50 50 के चेक वितरित किये गए। आपको बता दे कि इस पेयजल योजना से 27 ग्रामसभाओं के 73 राजस्व गांवों 110 बस्तियों को पानी मिल सकेगा ।योजना को बनाने 27 करोड़ 57 लाख 69 हजार की धन राशि लगी। वही इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की विधानसभा श्रीनगर से हर विद्यायल को चटाई मुक्त किया गया है ।227 स्कूलों मेज खुर्शिया दी गयी है जिससे विधायलो को चटाई मुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!