देहरादून। साईबर क्राईम पुलिस लोगों को गिफ्ट का लालच देकर ठगी करने वाले 15 लाख की ठगी में घाना साउथ अफ्रिका के नागरिक को दिल्लीसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 मोबाइल, तीन सिम कार्ड, डेबिट कार्ड बरामद कर लिया। यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राज्य के साईबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ एवं साइबर पुलिस स्टेशन को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन व एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा आम जनमानस को जागरुक एवं साईबर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश पर धोखाधडी के मुकदमें की जांच उच्च अधिकारी गण के साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में नियुक्त उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी, जांच में सुरागरसी पतारसी कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के तहत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन ध् एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम द्वारा गत दिवस को इबूका ओबी पुत्र पासकल ओबी निवासी मोहन गार्डन नई दिल्ली मूल निवासी घाना वैस्ट अप्रिफका को 10 मोबाईल हैण्डसैट, 3 सिम कार्ड, 3 डैबिट कार्ड, 2 नोट बुक के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकडा गये आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाईल नम्बरों से कॉल कर गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर अथवा स्वंय को कस्टम का अधिकारी बताकर टैक्स जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न खातों में पैसा मंगवाया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा अपनी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि न केवल अपराधियों की पहचान करना है, गिरफ्तार करना है बल्कि इस तरह की धोखाधड़ी को भी रोकना है, जिनके ऊपर प्रभावी काम किया जाये।