*लोकतंत्र की क्या पहचान मत मतदाता और मतदान*
*मतदान के दिन अपने अपने बूथ पर तैनात रहेंगे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक:कुंदन सागर*
*भागलपुर से अंकित तिवारी
सोमवार को नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के बैनर तले डीआरडीए परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी ।रैली डीआरडीए परिसर से निकलकर कचहरी चौक , रानी लक्ष्मीबाई चौक , आकाशवाणी चौक आदमपुर होते हुए टाउनहॉल में समाप्त हुई।नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कुंदन सागर ने बताया कि 18 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंडों में नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान करवाने में मदद करेंगे । वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने में पूरा सहयोग करेंगे ताकि मतदान की प्रतिशतता में वृद्धि हो एवं लोकतंत्र में सबकी मजबूत भागीदारी हो सके ।
रैली में स्वयंसेवक लोकतंत्र की क्या पहचान मत मतदाता और मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान,लोकतंत्र में भागीदारी ,हम सबकी है जिम्मेदारी जैसे नारे लगा रहे थे ।मौकेपर नारायणपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव , नवगछिया से सांत्वना शर्मा सबौर से शहबाज अंसारी सुल्तानगंज से सद्दाम , शना प्रवीण जगदीशपुर से ऋषि कुमार पीरपैंती से हंसराज मिश्रा सहित अन्य युवक एवं युवतियां मौजूद थे।