देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से राज्य सरकारों के साथ प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं एन.पी.एस टेªडर्स के अन्तर्गत राज्यों को पूर्व में दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह का आयोजन करते हुए विशेष अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाने के निर्देश दिये गये हैं।
गिरीश गैरोला
बताते चले कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को महीने में 55 रु पेंसन खाते में भरने पर 60 वर्ष की उम्र में हर महीने 3 हजार की पेंसन मिलेगी पति की मौत पर यह पेंसन पत्नी को ट्रांसफर हो जाएंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 30 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आई.आर.डी.टी आॅडिटोरियम राजकीय आईटी महिला सर्वेचैक ईसी रोड में प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह में नामांकन तथा जागरूकता शिविर आयोजित करने, मनरेगा श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पंचायत सदस्यों व पंचायत सचिव की सेवा लेने, जनपद स्तरीय ऐसी यूनियनों के अध्यक्ष व सचिव जो असंगठित क्षेत्र, स्वयं सहायता समूह, आशा कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, फेरी वाले, रिक्शा चालक, ईंट भट्टा श्रमिक, कृषिक श्रमिक, मनरेगा, मत्स्यपालन में लगे श्रमिकों, मिड-डे मील कर्मचारियों को कार्यक्रम में बुलाने के साथ ही अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का वृहद शिविर आयोजित करते हुए काॅमन सर्विस सेन्टर सीएससी के माध्यम से पंजीकरण कराने तथा कृत कार्यवाही से उनको एवं सहायक श्रम आयुक्त देहरादून को अवगत कराने के निर्देश दिये।
