लौक डाउन मे शोरूम के मैनेजर पर 4 लाख 10 हजार 178 रुपये गबन का आरोप – मुकदमा दर्ज

Share Now


काशीपुर

शोरूम मैनेजर लाखों के समान के गबन का मुकदमा दर्ज

काशीपुर में पुलिस ने एक शोरूम संचालक की तहरीर पर शोरूम मैनेजर के खिलाफ लाखों रुपये के समान के गबन के आरोप में केस दर्ज किया है..।

शहर के मुख्य बाजार पार्क रोड निवासी प्रदीप बजाज ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि कि चीमा चौराहा के निकट स्पेक्ट्रम मॉल में मैसर्स राइट कलेक्शन नामक शाॅपिंग माॅल में उनका ब्रांडेड कपड़े का शोरूम है.. शोरूम संचालन के लिए मूलतः ग्राम गौलीखाल जिला अल्मोड़ा तथा वर्तमान में कानिया रामनगर निवासी प्रवीण शर्मा पुत्र स्व. सुरेश शर्मा को रखा था.. 21 मार्च 2020 तक उसने 36 हजार रूपये एडवांस लिये और इसके बाद लाॅकडाउन घोषित हो जाने पर भी वह उसके घर आकर खर्च हेतु रूपये ले जाता था.. आरोप है कि अनलाॅक प्रक्रिया शुरू होने पर प्रवीण ने काम पर आना बंद कर दिया.. फोन करने पर पत्नी की तबियत खराब बतायी और आने से मना कर दिया.. उसके न आने पर दुकान के सामान का मिलान किया गया तो 4 लाख 10 हजार 178 रुपये के कपड़े कम निकले..इस बाबत फोन कर प्रवीण को बताया तो उसने कहा कि कम सामान के पैसे दे दूंगा.. उसके बाद फोन करने पर उसने एडवांस में लिये 36 हजार रूपये मेरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिये लेकिन गायब सामान की रकम अदा करने से स्पष्ट इंकार कर दिया.. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है..।

चंद्रमोहन सिंह, कोतवाली प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!