400 किलो प्रतिबंधित मांस और और गोकशी का सामान बरामद

Share Now

हरिद्वार। गोकशी की सूचना पर पुलिस ने बलजौरी गांव के पास जंगल में छापामारी की। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 400 किलो प्रतिबंधित मांस और और गोकशी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गिरीश गैरोला

  भगवानपुर पुलिस बुधवार सुबह चार बजे गोकशी की सूचना पर बलजौरी जंगल पहुंची थी। पुलिस को देख चारों आरोपी रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान अलीम पुत्र सलीम, कलीम पुत्र सलीम, कलीम पुत्र इमामी और अहसान पुत्र इशास निवासी सिकरौढ़ा, भगवानपुर के  के रूप में की। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई प्रवीण रावत समेत सिपाही अमित शर्मा, करण और कुलवीर शामिल रहे। वहीं, गो संरक्षण स्क्वायड हरिद्वार की टीम ने गोकशी की सूचना पर जौरासी गांव के जंगल में छापामारी की। इस दौरान टीम ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम ने पिता-पुत्र के पास से 130 किलोग्राम गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

गोकशी में मुजाहिर पुत्र अब्दुल अजीज और जुुनैद पुत्र मुजाहिर निवासी जौरासी जबरदस्तपुर को गिरफ्तार किया है, जबकि जुबैर पुत्र मुजाहिर फरार हो गया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार पिता-पुत्र को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में गो संरक्षण स्क्वायड टीम के एसआई शरद सिंह समेत सिपाही राजेंद्र, प्रवीण खत्री, योगेश व वर्षा शामिल रहे। 

error: Content is protected !!