फलों की मिठास बनकर देवभूमि में तैरेगी केदारनाथ आपदा में मृतकों की स्मृति

Share Now

केदारनाथ प्रलय में मारे गए श्रद्धलुओं की याद पहाड़ी रसदार फ्लो में सभी को मिठास बांटने का काम करेगी। दैवी आपदा में मृत आत्माओ की याद में स्मृति वन में लगाये गए हजारों पेड़ो की देखभाल की जिम्मेदारी महिला मंगल दलो ने अपने कंधों पर ली है वही विधायक गंगोत्री गोपाल रावत ने बेहतरीन देखभाल करने वाले महिला मंगल दल को विधायक निधि से एक लाख रु देने की बात कही।

गिरीश गैरोला, द्वारी फार्म उत्तरकाशी गंगोत्री

16 जून 2013 को केदारनाथ प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की याद में तहसील भटवाड़ी के अन्तर्गत द्वारी गावं के नजदीक उद्यान विभाग फार्म हाऊस परिसर में स्मृति वन को विकसित किया गया है।
रविवार को बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने षिरकत करते हुए स्मृति वन में नींबू की पौध को रोपित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। स्मृति वन में फलदार पौधों के प्रजाति में 1हजार दो सौ कागजी नींबू, 3 हजार सात सौ माल्टा व 1 हजार अनार के पौधे रोपित किए गए।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्श 2013 में प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की षांति एवं उनकी याद में प्रदेष भर में बृहद वृक्षारोपण कर स्मृति वन को विकसित किया जा रहा है। स्मृति वन में फलदार वृक्षों को लगाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में भी द्वारी में भी ग्रामीणों, महिला मंगल दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सहभागिता से आज करीब 6 हजार पौध रोपित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छह हजार पौध की देख-रेख करने हेतु तीनों गांव की महिला मंगल दलों को दो-दो हजार पौध की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि जो महिला मंगल दल पौधो की बेहतर देखभाल करेगी, उस महिला मंगल दल को विधायक निधि से 1 लाख रूपये पारितोशिक के रूप में दी जाएगी।
विधायक श्री रावत ने कहा कि सरकार का मुख्य उदेष्य किसानों की नकदी फसलों को बढ़ावा देना है और साथ-साथ किसानों की आय को दोगुनी करने में सरकार निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि स्मृति वन में लगाए गए पौधों की अच्छी देखभाल होने पर आने वाले समय में निष्च्ति तौर पर स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने कहा कि केदारनाथ प्राकृतिक आपदा में मारे गए दिव्यंगत आत्माओं की स्मृति में यहां बृहद फलदार पौध रोपित किए गए हैं। स्मृति वन की बेहतर देखभाल के लिए तीन गावों को सेक्टर में बांटा गया हैं, जो इसकी निरन्तर देखभाल करेंगे। गांव के लोगों के साथ-साथ उद्यान विभाग के कार्मिकों की भी तैनाती की जाएगी ताकि स्मृति वन की अच्छी से देख-रेख हो सके। इसके अलावा स्मृति वन को विकसित करने हेतु मनरेगा, आजीविका, व रिलायन्स का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इस मौके पर जिला महामंत्री भाजपा विजय संतरी, मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा,नगर अध्यक्ष बालषेखर नौटियाल, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रषान्त आर्य, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ, सहायक निदेषक मत्स्य प्रमोद षुक्ल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल,समन्वयक जय पंवार, हरीष डंगवाल,जयवीर चौहान,प्रधान पाही सुलोचना पंवार,द्वारी प्रथम सिंह रावत, बन्दाराणी हर्शलाल, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनता मौजूद थी।

error: Content is protected !!