देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार पार हो गया है। बीते 24 घंटे में 526 संक्रमित मामले मिले और 13 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 संक्रमित मामले मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 9157 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 8631 सैंपल निगेटिव और 526 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। ठीक होने वाले मरीजों से संक्रमितों की संख्या ज्यादा रही। देहरादून जिले में 181 कोरोना मरीज मिले। ऊधमसिंह नगर जिले में 60, नैनीताल में 58, टिहरी में 52, हरिद्वार में 45, पौड़ी में 35, उत्तरकाशी में 32, चमोली में 28, पिथौरागढ़ में 12, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में छह, अल्मोड़ा में चार और बागेश्वर जिले में एक कोरोना मरीज मिला है।
प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एक, मेडीसिटी हास्पिटल रुद्रपुर में एक, मैक्स हास्पिटल में दो, महंत इंद्रेश हास्पिटल में तीन, सीएमआई हास्पिटल में दो, हिमालयन हास्पिटल में चार मरीजों ने दम तोड़ा है। मरने वालों की संख्या 747 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 55051 हो गई है। इसमें 46642 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना काल के 210 दिनों में 7.90 लाख लोगों की जांच हुई है। 54 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अनलॉक-5 के दूसरे सप्ताह में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित मामले ज्यादा मिले हैं और रिकवरी में कमी आई है। वहीं, सात दिन में 86 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जो एक सप्ताह में मरने वालों की दूसरी बार सर्वाधिक संख्या है।
प्रदेश में कोरोना को अब तक 30 सप्ताह यानी 210 दिन बीते गए हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में 30वें सप्ताह में सैंपल जांच बढ़ी है। इस सप्ताह 76429 की जांच में 4463 संक्रमित मिले हैं। जबकि 5091 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 86 संक्रमितों की मौत हुई है। सप्ताह में किए गए सैंपल टेस्ट के आधार पर संक्रमण दर 5.84 प्रतिशत रही है। जो पिछले सप्ताह की तुलना में कम है।