600 नशीली गोलियां व 450 नशीले इंजेक्शन सहित एक गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। थाना नेहरू कालोनी पुलिस नें 600 नशीली गोलिया व नशीले इंजेक्शन सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरीश गैरोला

थाना नेहरू कालोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में लगातार चेकिंग के दौरान शिवम विहार तिराहा ठंडी सड़क से एक अभियुक्त को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया जिसके कब्ज़े से 600 नशीली गोलिया व 450 नशीले इंजेक्शन बरामद किये पुछताछ मे अभियुक्त ने बताया वह इंजेक्शन व गोलिया अलग अलग क्षेत्रो के स्कूल कालेजो के छात्र छात्राओं को सप्लाई करता हूॅ जिससे मुझे काफी अच्छी कमाई होती है पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम अनीस उम्र 30 पुत्र फुरकान निवासी बूडाहेड़ी महीउदीनपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत चालान कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!