दैवी आपदा में बीडीओ श्रुति ने बढ़ाये हाथ, एक दिन में एकत्र किए एक लाख 31 हजार।

Share Now

दैवी आपदा राहत में आपदा प्रबंधन की टीम की तत्परता देखते हुए जनपद के अन्य ब्लॉक में भी लोग प्रेरित हो पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने लगे है। इसी कड़ी में चिन्यालीसौड़ की बीडीओ श्रुति वत्स ने भी अपने सहयोगियों की मदद से एक दिन में एक लाख 31 हजार की धनराशि एकत्र कर डीएम के माध्यम से आपदा पीड़ितो को प्रेषित की है। मोरी ब्लॉक में आई भीषण आपदा को देखते हुए भले ही ये राशि सूक्ष्म हो किन्तु श्रुति के इस कदम से समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो मदद के लोई आगे आएंगे तो सामाजिक भाई चारा बढ़ेगा डीएम उत्तरकाशी आशीष चौहान ने भी उनके ओस कदम की तारीफ की है। बताते चले कि श्रुति लोक गायक और गांगोत्री तीर्थ पुरोहित रजनीकांत सेमवाल की धर्म पत्नी है।

गिरीश गैरोला


मोरी तहसील के आराकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयी अतिवृृश्टि से हुये जानमाल के नुकसान को लेकर चिन्यालीसौड़ की खण्ड विकास अधिकारी श्रुति वत्स ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से तथा सहयोगी मित्रों से 1लाख 31 हजार की धन राषि एकत्रित कर आज उन्होनें जिलाधिकारी को यह धन राषि उनके कार्यालय में आराकोट राहत में सहयोग के तौर पर दी । वहीं जिलाधिकारी डा0 आषीश चैहान ने कहा कि  जहां ऐसे उर्जावान खण्ड विकास अधिकारी हो व अपनी जिम्मेदारियों के साथ- साथ  अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही तरीके से कर रहे है तरक्कीयां उन्हें आगे बढ़ाने का हौषाला देती है ।  वहीं मोरी तहसील के आराकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिला प्रषासन  द्वारा राहत सामाग्री भी नियमित रूप से प्रतिदिन पंहुचायी जा रही है तथा सड़क मार्गों व पैदलों को सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । आराकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे निर्माण कार्य व राहत कार्यों पर विषेश तौर जिलाधिकारी पैनी नजर बनाये है ताकि राहत कार्यों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो सके । उन्होनें वहां मौजूद सभी नोडल अधिकारियों को निर्माण सम्बन्धी कार्यों तथा राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देष दिये । 

error: Content is protected !!