देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 668 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 24629 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 7701 सैंपल निगेटिव आए हैं और 668 सैंपलों में कोरोना संक्रमण मिला है।
591 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 16573 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 7600 से अधिक पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 341 हो गई है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जिले में सबसे अधिक 235 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 103, ऊधमसिंह नगर में 69, टिहरी में 54, उत्तरकाशी में 54, नैनीताल में 39, पौड़ी में 38, रुद्रप्रयाग में 31, पिथौरागढ़ में 21, चमोली में 18, बागेश्वर जिले में छह कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में चार, दून मेडिकल कॉलेज में पांच और सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। उत्तराखंड में जांच के साथ ही कोरोना संक्रमण और मरने वालों की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ रही है। जहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार पहुंचने के करीब है वहीं मृतकों की संख्या में 350 के करीब पहुंच गई है। खासकर चारों मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को देहरादून में मिला था। पहले 77 दिन के भीतर प्रदेश में लगभग 750 कोरोना मरीज मिले थे और 22 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई थी। लेकिन वर्तमान में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक सैंपलों की जांच के साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पांच सितंबर तक प्रदेश में 4.21 लाख सैंपलों की जांच हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 25 हजार पार करने वाली है। बीते सात दिनों में प्रदेश में 72 हजार 711 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 5390 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 3458 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। इस दौरान 80 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।
