7 करोड़ की सुरंग पर 12 करोड़ का प्लास्टर-लीकेज जारी:मेरु रैबार

Share Now
गंगोत्री  यात्रा मार्ग पर ऊत्तरकाशी नगर  के प्रवेश  द्वार पर वरुणावत पहाड़ी से गिरते पत्थरो से बचाव के लिये बनाई गई तमाखानी सुरंग के अंदर  दो पहिया और चार  पहिया वाहन तो खूब फर्राटे मार कर दौड रहे है किंतु पैदल चलने वालों के लिए ये सुरंग अभी भी मुसीबत बनी हुई है।
 पर
करोड़ो की लगत से बनी इस सुरंग में पैदल चलने वालो के लिए दोनों तरफ फुट पाथ तो बनाये गए हैं किंतु इसमें से एक व्यक्ति भी ठीक से खड़े  होकर नही गुजर सकता है। ज्ञानसू  से बाजार की तरफ आने  पर बाई तरफ के फुट पाथ पर अभी भी बिन वर्षा के  पानी भरा हुआ है। लिहाजा ज्ञानसु से  बाजार आने वाले पैदल यात्री भी बाए की बजाय अपनी दाई तरफ के फुट पाथ का उपयोग करते है ऐसे में इस संकरे फुट पाथ पर दोनों तरफ के लोगो को  आड़े तिरछे होकर निकलने की मजबूरी है दूसरा विकल्प  सुरंग के बाहर से निकलने का है ,  जहाँ वरुणावत पहाड़ी से पत्थर गिरने से चोटिल होने का खतरा बराबर बना रहता है।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/TLHrfep54tA

बत्ती गुल होने पर सुरंग में घुप्प अंधेरा हो जाता है ऐसे में महिलाओं औऱ बच्चों को खासी दिक्कत होती है।
अपने निर्माण के समय से ही विवादों में घिरी तमाखानी सुरंग का आजतक भी पालिका ने हैंड ओवर नही लिया है ।लिहाजा कोई भी अधिकारी इस पर कुछ भी  बोलने के लिए तैयार नही है।
सुरक्षा के लिहाज से सुरँग के बाहर से पैदल आने जाने की।मनाही है किंतु इस इलाके में धड़ल्ले से वाहन पार्किंग की जा रही है अथवा कबाड़ी के स्टोर के रूप में स्थान का सद्पयोग हो रहा है।
error: Content is protected !!