देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 764 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 813 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 11042 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 241 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90, ऊधमसिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, टिहरी, चमोली और चंपावत में 25-25, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में नौ और बागेश्वर जिले में आठ कोरोना मरीज मिले हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, मैक्स हॉस्पिटल में चार, सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज में एक और एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कुल 574 मौतें हो चुकी हैं। रविवार को 813 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर कुल 35462 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 10799 है। जिनका उपचार चल रहा है। प्रदेश में बीते सात दिन में कोविड टेस्ट के साथ ही संक्रमित मामले घटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतें भी ज्यादा हुई है। प्रदेश में पहली बार एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 196 दिन यानी 28 सप्ताह बीत गए हैं। 27वें सप्ताह 13 से 19 सितंबर तक कुल 84664 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 9749 संक्रमित मरीज मिले और 6942 मरीज ठीक हुए। वहीं, 76 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन 20 से 26 सितंबर तक 28 वें सप्ताह में सैंपल जांच और संक्रमित मामलों में कमी आई है। ठीक होने वाले मरीज और मौतें ज्यादा हुई है। पिछले सप्ताह की तुलना में सैंपल जांच 73895, सक्रमित मामले 6196, ठीक हुए मरीज 7676 और 88 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 6.45 लाख सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 46 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि 34 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक संक्रमितों की संख्या 47 हजार से ज्यादा हो गई है।