उत्तरकाशी : मार्केटिंग के नाम पर पौने चार लाख रुपये की धोखाधड़ी – गिरफ्तार:

Share Now

पौने चार लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार:

सितम्बर 2021 में  पीड़ित पक्ष रविन्द्र सिंह निवासी खट्टखाल, बरसाली डुण्डा उत्तरकाशी द्वारा सुनील शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी शिवपुरम मुकहपुरम मेरठ के खिलाफ मार्केटिंग के काम में सामान दिलाने के नाम पर 3,77,270 रु0 की ठगी करने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में 420/406 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में पुलिस द्वारा मामले में छानबीन और साक्ष्य संकलन कर दबिश देते हुये सम्बन्धित अभियुक्त सुनील शर्मा उपरोक्त को  प्रेमनगर आश्रम चौक, नहर पटरी के किनारे ज्वालापुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करवाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जब वह कपड़े, राशन, सूज की मार्केटिंग का काम करता था, तब उसने वादी रविन्द्र सिंह से सामान के लिए 3,77,270 रु0 एडवांस लिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!