स्वतन्त्रता के बाद देश की 8वीं जनगणना की तैयारियां जनपद उत्तरकाशी में भी शुरू हो गई है
प्रथम चरण 1 मई से 15 जून 2020 तक चलेगा जिसमें मकानों का सूचीकरण एवं गणना की जाएगी। तथा दूसरा चरण 9 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगा जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की गणना की जाएगी और उसमें व्यक्तिगत विवरण एकत्रित किए जाएंगे। शुक्रवार को ;जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने दो दिवसीय जनगणना 2021 कार्यशाला का शुभांरभ किया।
विनीता कैंतुरा
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहें सभी चार्ज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनगणना 2021 महत्वपूर्ण कार्य है जिस प्रकार निर्वाचन के कार्यो को गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किए जाते हैं ठीक उसी प्रकार जनगणना के कार्य भी सम्पादन करना सुनिश्चित करें। तथा कार्यशाला में दिए जा रहें प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां प्रगणक के द्वारा 2021 की जनगणना में सटीक व सही आकंड़े एकत्रित होगें वहीं देष व राज्य हित में बेहतर व ठोस योजनाएं बनाने में सहायक होगें तथा निर्णायक फैसले लेने में आसानी होगी। कहा कि आम आदमी के लाभ हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजना बनाने के लिए जमीनी स्तर की सूचनाएं जनगणना के माध्यम से उपलब्ध होती है। जनगणना के तहत एकत्रित सूचनाओं के आधार पर ही संसदीय, विधानसभा क्षेत्रों, पंचायतों और अन्य स्थानीय निकायों में सीटों की संख्या का निर्धारण किया जाता है। इसलिए प्रगणक केवल आंकड़े ही एकत्रित नहीं करते है बल्कि वास्तव में राष्ट्र निर्माण की बड़ी गतिविधि का हिस्सा होते है। इसलिए जनगणना में सौंपे गए कार्यो को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चत करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जनगणना कार्य के दौरान चारधाम यात्रा भी जोरो पर होती है। जनगणना के कार्य प्रभावित न हो इस हेतु पूर्व में ही व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
संयुक्त निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय उत्तराखण्ड मनीष चौधरी ने चार्ज अधिकारियों को जनगणना 2021 की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार की जनगणना पेपर मोड एवं मोबाईल एप्लीकेशन दोनों स्तर पर की जा रही है। ताकि सही व सटीक आंकड़े एकत्रित किए जा सके।
कार्यशाला में उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान,समन्वयक के.के.पटेल सहित सभी चार्ज अधिकारी/तहसीलदार व ईओ मौजूद थे।