“गैर उत्तराखंडी चंचल त्यागी जी द्वारा उत्तराखंड के उत्तरैणी मेले के सफल आयोजन के लिए हर साल अपना ग्राउंड दिया जाता है जिससे वे करोड़ो की आमदनी कर सकते है।
कुमाऊँ सांस्कृतिक कला मंच संतनगर बुराड़ी द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23वी उत्तरैणी स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत कार्यकर्म की रूपरेखा पर विचार विमर्श गोष्टी के साथ
दिल्ली सरकार द्वारा कुमाउनी गढ़वाली जौनसारी भाषा अकादमी के प्रथम उपाध्यक्ष सुर सम्राट लोकगायक,कवि ,ऊत्तराखण्ड राजन्दोलनकारी श्री हीरा सिंह राणा को बनाये जाने पर बुराड़ी क्षेत्र में अनेक सामाजिक संस्थाओं ,महिला कीर्तन मंडली की उपस्तिथि में नागरिक अभिनन्दन किया गया,
हरीश असवाल ब्यूरो चीफ मेरु रैबार नई दिल्ली।
संस्था के संस्थापक खीम सिंह रावत, गिरीश जोशी, एवम संस्था के पध्दिकरियो गिरधर रावत ,हरस नेगी,दिनेश भट्ट ,राजेन्द्र गोस्वामी,दिनेश खोलिया,नरेश जोशी ,द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर हीरा सिंह राणा एवं इस भाषा अकादमी को बिना राजनीति लालसा के पर्दे के पीछे महत्वपूर्ण कार्य करने वाले ऊत्तराखण्ड सामाजिक चेतना के विकिपीडिया चारु तिवारी का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया,
23वी उत्तरैणी मेंले को सफल बनाने केे
लिए चंचल त्यागी ने अपने भाषण में घोषणा की पिछले कई वर्षों की इस भव्य कार्यक्रम के लिए स्थान वही पुराण होगा ये मेरी संस्था की वचनबद्धता है । राज्यन्दोलन कारी नन्दन सिंह रावत एवं सुरेन्द्र हलासी ,हरीश मनराल गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे, कुमाउनी गढ़वाली जौनसारी भाषा अकादमी के हीरा सिंह राणा ने अपने व्यक्तव्य में बोला कि कुमाऊँ सांस्कृतिक कला मंच बुराड़ी के सनाधय में भाषा अकादमी द्वारा एक विशाल सँस्कृति का प्रोगम बुराड़ी में करने की कोशिश की जायेगी।
अंत मे अध्यक्ष गिरघर सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया , एवम उपस्तिथि सभी लोगो उत्तराखंडी भोजन कराया
मंच सन्चालन गिरीश जोशी द्वारा किया गया