प्रदेश में 950 कोरोना संक्रमित पाए गए, 18 की मौत

Share Now

देहरादून। प्रदेश में शनिवार को 950 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना काल में एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों और मरने वालों का रिकॉर्ड है। तीन सितंबर को प्रदेश में सबसे अधिक 946 संक्रमित मरीज मिले थे। 9620 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में पहली बार एक दिन में 18 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।
देहरादून जिले में सबसे अधिक 226 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 175, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 113, पौड़ी में 71, उत्तरकाशी में 69, टिहरी में 55, अल्मोड़ा में 32, चमोली में 30, रुद्रप्रयाग में 17, चंपावत में 14, पिथौरागढ़ में आठ व बागेश्वर में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में पहली बार एक दिन में 18 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। एम्स ऋषिकेश में छह, दून मेडिकल कालेज में सात, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में पांच संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 330 हो गई है। वहीं, 535 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 15982 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बीते तीन दिन में प्रदेश में 2727 संक्रमित मिले हैं और 42 मरीजों की मौत हुई है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और काशीपुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बाबा को इलाज के लिए गुरुग्राम (हरियाणा) और कोतवाल को दिल्ली रेफर किया गया गया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत ने बताया कि पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की तबीयत खराब होने पर शुक्रवार शाम उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया था। वहां रेपिड एंटीजन टेस्ट में पूर्व सांसद पॉजिटिव पाए गए। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. अमरजीत ने बताया कि 31 अगस्त को भेजे गए आरटीपीसीआर सैंपल में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह में कोरोना की पुष्टि हुई है, उन्हें दिल्ली भेजा गया है। कोतवाल चंद्रमोहन 31 अगस्त से सरकारी आवास में क्वारंटीन थे। प्रभारी कोतवाल का चार्ज सतीश कापड़ी को सौंपा गया है। 
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आने के कारण शनिवार शाम को अगले पांच दिन के लिए आइसोलेट हो गए हैं। इससे पहले मंत्री ने जनसमस्याएं सुनने के साथ मायादेवी मंदिर में हवन में हिस्सा लिया था। कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर अपने मांग पत्र भी दिए। सूत्रों का कहना है कि मंत्री का करीबी कोरोना संक्रमित पाया गया है। 
प्रशासन ने शनिवार शाम मीडिया से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आगामी पांच दिन के लिए आइसोलेट होने की जानकारी साझा की। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण कैबिनेट मंत्री ने यह फैसला लिया। कहा गया कि इस अवधि में मंत्री कौशिक किसी से नहीं मिलेंगे। जनसमस्याओं के निस्तारण को कार्यालय में संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।
मंत्री के आइसोलेट में जाने की खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। दरअसल मंत्री कौशिक ने शनिवार दोपहर को कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के बाद कई संगठनों के ज्ञापन भी लिए। इसी बीच मंत्री कौशिक मायादेवी मंदिर परिसर में पहुंचकर मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने की अनुमति मिलने और कोरोना के खात्मे को आयोजित हुए हवन में भाग लिया था। मालूम हो कि इससे पहले तीन दिन तक आइसोलेट रहने के बाद कैबिनेट मंत्री एक सितंबर को बाहर आए थे। इसके अलावा भाजपा पार्षद के पति भी कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!