देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी परिसम्पतियों का विवरण पब्लिक मैनजमैंट पोर्टल पर अपलोड करने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया प्रतिदिन अपलोड किए गए कार्यों का विवरण सूचना कन्ट्रोलरूम को उपलब्ध कराएगें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को विवरण अपलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो वे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वय कर शंका का समाधान कर सकते है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी हरिगिर गोस्वामी, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल, विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी के.एस नेगी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, अधि अभियन्ता लोनिवि प्रवीन कुमार, जिला पंचातयतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।