रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट में कूड़े में नवजात शिशु का शव मिलने पर हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह थाना ट्रांजिट कैंप की न्यू सुभाष कालोनी में खाली पड़े प्लाट में कूड़े में किसी व्यक्ति ने नवजात शिशु पड़ा देखा। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई। इसी बीच सूचना पर मौके पर इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद उसको कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नवजात शिशु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ? इसके साथ ही जांच की जा रही है, प्लाट में नवजात शिशु को कौन फैंक कर गया। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इधर नवजात शिशु का शव मिलने पर क्षेत्र में हडकंप मच गया।