टिहरी। एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी के शिफ्टिंग के विरोध में कांग्रेस ने कीर्तिनगर में सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कीर्तिनगर बाजार में पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गिरीश गैरोला
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार टिहरी और पौड़ी जिले के निवासियों को आपस में लड़ा रही है। पूर्व शिक्षा मंत्री नैथानी ने कहा कि यह सरकार महाझूठी है। विकास खंड देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी खुलने का पत्राचार हुआ है। एनसीसी के अधिकारी भी मौके पर आए हैं। बजट स्वीकृति की भी बात हुई है। इसके बाद ही शिलान्यास हुआ है।
अकादमी जीओ न होने की जो बात कर रहा हैं, उनकी मंशा नहीं है कि अकादमी वहां खुले। उन्होंने शिक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने विधान सभा में गलत जानकारी दी है। उनके पास अकादमी संबंधी सारे दस्तावेज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने अकादमी की लड़ाई लडनी थी, लेकिन वह जीओ मांग रहे हैं। वक्ताओं ने श्राइन बोर्ड के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरा तीर्थ पुरोहित समाज इसके विरोध में खड़ा है। लेकिन सरकार अपने मन का काम कर रही है।