देहरादून। कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के प्रोत्साहन हेतु स्पंदन इंस्टीट्यूट में रविवार 15 दिसंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन अपने इंस्टीट्यूट निकट छायादीप सिनेमा नैशविला रोड देहरादून पर किया जाएगा।
गिरीश गैरोला
कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा तथा 16 दिसंबर 2019 से वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमे बच्चो को चित्रकला, डांस, शिल्प कला (क्राफ्ट) तथा गणितीय व्याकरण के गुण सिखाये जाएंगे, वर्कशॉप की अवधि एक माह की होगी जिसमे 8 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चे भाग ले सकते है।
स्पंदन संस्थान के प्रवक्ता व सामाजिक चिंतक लोकेश अग्रवाल ने बताया के किताबो के बोझ में दबी जा रही शिक्षा प्रणाली के युग में बच्चे को अपनी कल्पनाशीलता को बनाये रखना अति आवश्यक है, चित्रकला व विभिन्न शिल्प कलाये ना केवल कल्पनाओ की अभिव्यक्ति का साधन है अपितु बच्चे के मस्तिक विकास व व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है।
मोला राम, रणबीर सिंह बिष्ट, यशोधर मठपाल जैसे महान कलाकारों की जन्मभूमि उत्तराखंड में कला क्षेत्र को बढ़ावा व प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। कला का उद्देश्य प्रकृति के कण कण में आनंद की अनुभूति करना तथा अपनी कल्पनाओ को साकार रूप देना है।