देहरादून। आयुर्वेद चिकित्सा के अनुभव को लोगों तक पहुँचाने के मुहिम में जीवा आयुर्वेद हर साल जीवा हेल्थ वीक आयोजित करता है। हर साल की तरह इस बार भी, पूरे देशभर में जीवा के 80 से अधिक क्लीनिकों में निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। पिछले साल लगभग 62,000 लोगों ने जीवा डाॅक्टर से कन्सल्ट किया और अपनी बीमारियों के लिए चिकित्सा व आहार-जीवनशैली संबंधी परामर्श प्राप्त किया।
गिरीश गैरोला
जीवा आयुर्वेद का कहना है की सर्दियों के दौरान आयोजित किया गया इसबार के हेल्थ वीक में श्वास एवं जोड़ों के रोगों से त्रस्त देशवासी सब से ज्यादा लाभ प्राप्त करेंगे। पॉलुशन और तम्बाकू के इस्तेमाल से भारतीय पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा श्वास रोगों से पीड़ित है। बाजार में पाए जाने वाले इनहेलर, नेबुलाइजर या पैन-किलर दवाइयां रोग के जड़ तक नहीं पहुंचती।
आयुर्वेद रोग के जड़ पर काम करता है इसीलिए ये ज्यादा कारगर है। 141,195 स्वास रोगी और 292,234 जोड़ों के दर्द के रोगी जीवा से चिकित्सा प्राप्त कर लाभान्वित हुए है। जीवा आशा करता है की 10 दिन का हेल्थ वीक अधिक से अधिक लोगों का उनकी स्वास्थ्य-समस्याओं के लिए विश्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक उपचार लेने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।