देहरादून। बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश के चलते शीतलहर को देखते हुए 14 दिसंबर शनिवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध संबंधित जिलाधिकारियों की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गिरीश गैरोला।
देहरादून के जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आठ जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा के प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक प्राईवेट और सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे।