त्यूनी क्षेत्र में बाइक हादसे में चार मजदूरों की मौत

Share Now

देहरादून। चकराता विकासखंड के त्यूनी क्षेत्र में हुए बाइक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक त्यूनी से मीनस की ओर हेटसू अटाल के पास एक टीवीएस बाइक नं0 यूके0-16सी-2428 अचानक अनियंत्रित होकर 350 मीटर गहरी खायी में गिर गयी।

गिरीश गैरोला

बाइक पर चार लोग (वैल्डिंग मजदूर) बैठे थे, जो कुछ दिन पहले ही ग्राम हेटसू में वैल्डिंग के काम के लिए आए थे। बुधवार को अपना काम खत्म कर ये मजदूर एक ही बाइक से अपने निवास स्थान तिमली सहसपुर की ओर जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक द्वारा अपना बैग आगे टंकी पर रखा था जो मोड़ पर बाइक के हैंडल से उलझ गया। हादसे चारों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गयी है। मृतकों के शव को स्थानीय निवासियों की मदद से खायी से निकालकर त्यूनी पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है। मृतकों में साजिद पुत्र नजीब उम्र लगभग 23 वर्ष, अब्दुल पुत्र मुर्तलीब उम्र लगभग 25 वर्ष, राकिब पुत्र राशिद उम्र करीब 22 वर्ष और तौफीक पुत्र अगुर उम्र करीब 30 वर्ष सभी निवासी तिमली सहसपुर शामिल हैं। 

error: Content is protected !!